[post-views]

10000 से कम कीमत में खरीदिए ये स्मार्टफोन्स, कंपनियों ने घटाए दाम

44

PBK NEWS | नई दिल्ली । कूलपैड ने अपने स्मार्टफोन Note 5 लाइट का 32GB वैरिएंट भारत में लॉन्च किया है। इससे पहले कूलपैड के इस फोन का 16GB वैरिएंट पेश किया गया था। 16GB वैरिएंट की कीमत 8199 रुपये रखी गई थी। अब इसके 32GB वैरिएंट की कीमत को भी 8199 रुपये में पेश किया गया है। हालांकि, इसका 16GB वैरिएंट 7499 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। इसकी टक्कर सामान कीमत में मौजूद सैमसंग गैलेक्सी ऑन 5, लेनोवो वाइब K5, मोटो E3 पावर, आसुस जेनफोन 2 लेजर जैसे स्मार्टफोन्स से होगा.

कूलपैड नोट 5 लाइट के फीचर्स:

इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735सीपी चिपसेट और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए माली 720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कूल यूआई 8.0 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इसके पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही हैंडसेट में यूएसबी ओटीजी सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी On5:

गैलेक्सी ऑन5 में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.2 GHz ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 3475 चिपसेट प्रोसेसर और 1.5 GB रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-टी720 जीपीयू दिया गया है। इसमें 8 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 MP का रियर और 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 2600 mAh की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत 7,490 रुपये है।

लेनोवो वाइब K5:

5.5 इंच के फुल एचडी डिस्पले के साथ ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। ये फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज मीडिया टेक हेलियो P10 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 32 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 MP का रियर और 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3500 mAh की बैटरी दी गई है। अमेजन पर इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है।

मोटो E3 पावर

इस फोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735पी प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 3500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

आसुस जेनफोन 2 लेजर:

इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमे 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

ये सभी स्मार्टफोन्स बेहतर स्पेसिफिकेशन्स के साथ 10000 रुपये से कम कीमत में आने वाले फोन हैं।

News Source: jagran.com

Comments are closed.