[post-views]

गुरुग्राम में आज कोरोना के 3588 नये मामलों की पुष्टि, क्लिक करें देखे कितनी हुई मौतें

84

गुरुग्राम ने शुक्रवार को एक बार फिर बाउंस बैक किया,

कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या संक्रमित हुए मरीजों से ज्यादा रही

– शुक्रवार को गुरुग्राम जिला में कोरोना से रिकवर हुए व्यक्तियों की संख्या 4253 रही, जबकि नए संक्रमित 3588 मामले आए हैं।

– अब तक गुरुग्राम जिला में कुल 110652 लोग रिकवर कर अपने घरों को वापस जा चुके हैं

-जिला में अब 39000 एक्टिव केस हैं, इनमें से 36449 लोग अपने घरों पर होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं

– अस्पतालों में 2376 मरीज भर्ती हैं, 17 दुखद मृत्यु भी हुई

– शुक्रवार को 12485 व्यक्तियों को कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज दी गई

– अब तक गुरुग्राम जिला में 512491 व्यक्तियों को कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
——-

Comments are closed.