[post-views]

कोरोना नियन्त्रण के बाद जनजीवन हुआ सामान्य, कोविड प्रोटोकाल की उपेक्षा : निशांत राघव

52

गुरुग्राम, 21 जुलाई : जनजीवन लगभग सामान्य हो चुका है। लेकिन दिक्कत यह है कि बहुत से लोगों ने कोविड प्रोटोकाल की उपेक्षा करनी प्रारंभ कर दी है। यह स्थिति चिंताजनक है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का यह कहना उचित ही है कि यदि लोग अपने प्रति, अपने परिवार के प्रति, समाज के प्रति अपना दायित्व नहीं समङोंगे तो सरकार को विवश होकर कठोर प्रतिबंध लगाने ही होंगे। सरकार मात्र बचाव की तैयारियां कर सकती है। अस्पतालों को चिकित्सा सुविधाओं से लैस कर सकती है। आक्सीजन की व्यवस्था कर सकती है, लेकिन बचाव के नियमों का पालन तो जनसामान्य को ही करना होगा।

Comments are closed.