[post-views]

लोगों के साथ और समझदारी से कोरोना को हराने में मिल रही सफलता : प्रमिला गजे सिंह कबलाना

63
गुड़गांव 28 जून कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने में जो वार्ड सफल हो रहे हैं उनकी खूब चर्चाएं प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर सरकार तक की जा रही है गुरुग्राम में एक तरफ जहां कोरोना का खौफ घर-घर में फैला हुआ है तो वहीं दूसरी ओर गुरुग्राम के सबसे घनी आबादी यह कहें मुंबई की धारावी कहे जाने वाले 900 मीटर के दायरे के बीच स्थापित वार्ड 9 की चर्चा भी खूब हो रही है बता दें कि यहां 50 हजार से अधिक की आबादी है यहां पर मजदूर तबका सबसे अधिक रहता है लेकिन यहां के नेता गजे सिंह उनकी पत्नी  सीनियर डिप्टी मेयर  प्रमिला गजे सिंह कबलाना द्वारा उठाए गए ठोस कदम और सराहनीय कार्यों की बदौलत इस वार्ड में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में सफलता मिली है, हैरानी इस बात की है कि जहां 10 से 15 हजार आबादी वाले वार्ड में 200 से 500 कोरोना पॉजिटिव केस है वही वार्ड 9 में मात्र 27 पॉजिटिव केस आए जिसमें ज्यादातर लोग ठीक भी हो चुके हैं इसके पीछे प्रमिला गजे सिंह कबलाना द्वारा चलाए गए अभियान, घर घर सेनीटाइजर करवाना, हर घर के लोगों तक मास्क पहुंचाना, लोगों को सावधानी बरतने के प्रति जागरूक करना, कोरोना को फैलने से रोकने में बड़ा हथियार साबित हुआ, वैसे गजे सिंह कबलाना द्वारा पूरे शहर में जागरूकता अभियान, सेनीटाइजर अभियान, मास्क वितरण अभियान, जरूरतमंदों तक सूखा राशन पहुंचाने का अभियान चलाया जा रहा है, प्रमिला गजे सिंह कबलाना ने कहा कि उनकी 200 लोगों की टीम शहर में कोरोना के बचाव को लेकर लगी हुई है, अब तक 50,000 से अधिक घरों तक उनके द्वारा सूखा राशन पहुंचाया जा चुका है इसके अलावा जरूरतमंदों तक दवाइयां व अन्य जरूरतों का सामान भी पहुंचाया जा रहा है उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना को हराना है तो 2 गज की दूरी, मास्क का सही इस्तेमाल और हाथ बार-बार धोने की प्रक्रिया को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय में 24 घंटे जरूरतमंदों के लिए सभी तरह की व्यवस्था उपलब्ध है जो भी जरूरतमंद राशन या अन्य कोई भी जरूरत हो वह उनसे सीधे फोन पर भी संपर्क कर सकते हैं इसके अलावा उनकी टीम के मेंबर के द्वारा भी अपनी जरूरतें बता सकते हैं उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से कोरोना के फैलाव को रोकने में सफलता मिल रही है अगर लोगों के बीच साहस इसी तरह बना रहा तो आने वाले चंद दिनों में ही हम कोरोना को पूरी तरह से हरा देंगे

Comments are closed.