बादशाहपुर, 29 मार्च (अजय) : बादशाहपुर क्षेत्र में चलाई गई विशेष मुहीम में अब खाकी भी जुड़ गई है। इस दौरान बादशाहपुर थाने के एडिशनल एस.एच.ओ. अरविन्द, नरसिंहपुर सरपंच रामबीर भाटी ने जुडक़र गरीबों की बस्ती में खाने के पैकेट बाटने के लिए पहुंचे। आज की मदद में बाबा छोटू नाथ बनिवाला मंदिर के सहयोग से बाबा सत्यनाथ, कर्मवीर अंजना, कृष्ण कुमार, इंद्र कुमार, पप्पी, मोनू, रणबीर संतोष पडित, पार्षद उदयवीर अंजना व मंदिर के सभी सदस्य का सहयोग रहा। आज टीम द्वारा बादशाहपुर कस्बे की गरीब बस्ती, खोटा कॉलोनी, गोगा कॉलोनी, नरसिंहपुर कॉलोनी में तैयार खाना सब्जी पूरी के पैकेट वितरित किये गये। इस मुहीम का चौतरफा सहयोग मिल रहा है। क्षेत्र के गरीबों की मदद करने पहुँच रहे है। सभी ने एकजुट होकर कहा कि उनके होते इस क्षेत्र का एक भी व्यक्ति भूखा नही सोयेगा। सब इंस्पेक्टर अरविन्द ने कहा कि मीडिया के द्वारा इस तरह के कार्यो के लिए समाजसेवियो को एकत्रित कर मदद करना सरहानीय कार्य है। उसके लिए वह टीम का धन्यवाद करते है। इस मुहीम से उन्हें जुडक़र अच्छा लगा और अभी भी जुड़े रहेगें वही पार्षद उदयवीर ने कहा कि गरीबों के मदद के लिए वह हमेशा आगे रहेगें। जहाँ-जहाँ जरूरत होगी वह इस मुहीम के साथ मिलकर वहां मदद पहुँचाने का कार्य करेगें।
Comments are closed.