[post-views]

कोरोना मुक्ति के लिए हवनकुंड से आधा दर्जन गांवों में हिन्दू सेना ने किया हवन यज्ञ

87

कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा रखा है। ऐसे में कुछ लोग इस महामारी को दूर करने के लिए वैदिक विधि से हवन यज्ञ कर रहे हैं। उनका मानना है कि हवन से पर्यावरण शुद्ध होता है और हवा से वायरस को खत्म किया जा सकता। गुरुग्राम जिले के करीब आधा दर्जन गाँव में आज गाड़ी में हवनकुंड रखकर करीब 20 किलोमीटर दायरे में हवन यज्ञं कर इस क्षेत्र के वायु मंडल को शुद्ध करने का प्रयास हिन्दू सेना द्वारा आज कार्य किया गया। उक्त विषय में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने कहा कि जिले में जगह जगह उनके द्वारा अलग 4-5 दिनों तक यह हवन चलेगें। गुरूवार को उन्होंने फाजिलपुर से होते हुए बेगमपुर खटोला में वीरसिंह तंवर ने आहुति डालते हुए इस हवन की शुरुआत की जिसके बाद, खेड़की दौला, मोहम्मदपुर झाड़सा, खांडसा, सब्जी मंडी होते हुए करीब 20 किलोमीटर की परिक्रमा लगा इस हवन को सफल बनाया। हवन यज्ञ कर रहे पडिंत ने बताया कि मानव शरीर पंचभूतों की रचना है। हम पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश का निरंतर दोहन कर रहे हैं। यह इसी का परिणाम है। महर्षि चरक द्वारा परणीत चरक सहिता में जनपदोध्वंस शब्द आया है। ऐसी महामारी जिससे पूरे जनपद ही नष्ट हो जाए। जब अधर्म की वृद्धि होने लगती है और धर्म नष्ट होने लगता है, पापाचार, अनाचार होने लगते है तब दैवीय विपदाए आती हैं। ऐसे भयावह काल में वायुमंडल को शुद्ध करने के लिए आयुर्वेदोत्तक हवन द्वारा विषाणुओं को विनष्ट करने के लिए उपाय है। जिसमें हवन सामग्री के साथ चिरायता, कुटाई, मजीठ, नीम के पत्ते आदि का समिश्रण करके हवन करें। इस दौरान सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया:, सर्वे भदाणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुख भाग भवे श्लोक का उच्चारण करें। पंडित द्वारा वैदिक मंत्रों उपरांत हवन में स्थानीय लोगों व् भक्तों ने आहुति देकर कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने के लिए कामना की। हवन को सभी मोहल्ले के लोगों ने आस्था मानते हुए इस हवन को जगह जगह मोहल्लों में घुमाया गया, जिससे हवा का वातावरण शुद्ध हो सके। इस अवसर पर सुरजीत यादव ने आम नागरिकों से अपील की कि अपने घरों में हवन करें। आधा दर्जन गांव में गाड़ी में हवन कुंड रख कर पूरे गांव में हवन किया गया। इस मौके पर गाँव में बड़े बुजुर्ग व् स्थानीय लोग मोजूद रहे।

Comments are closed.