[post-views]

कोरोना पीड़ितों के लिए हिन्दू सेना ने की राहत की शुरुआत, हेल्प लाइन जारी

178

देश में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है, वही भारत में रोजाना 90 हजार कोरोना के मामले आने से लोगों में भी चिंता की लकीरें दिखने लगी है। गुरुग्राम में भी रोजाना 1200 से ज्यादा कोरोना मामले आने से लोगों चिंतित नजर आ रहे है। ऐसे में लोगों की मदद के लिए प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हिन्दू सेना मैदान में उतर आई है। हिन्दू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने लोगों के भले में कोरोना पीड़ितों की मदद में कदम बढाते हुए लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए अपने रेस्ट हाउस में व्यवस्था करने की घोषणा करते ही सरकार को हर सम्भव मदद देने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान सुरजीत यादव ने कहा कि क्वारंटाइन लोगों के लिए रहने, खाने, पीने तथा दवाइयों की व्यवस्था के लिए हिन्दू सेना पूरी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार है। सरकार द्वारा यदि उनके लिए किसी भी सहयोग की जरूरत होगी तो वह पूरी निष्ठा के साथ निभाने का कार्य करेगी। सुरजीत यादव ने कहा कि उनके हेल्प लाइन नम्बर 9650268976 पर सम्पर्क कर कोई भी व्यक्ति एवं क्वारंटाइन मरीज उनसे मदद ले सकते है। यदि जिला प्रशासन को उनके होटल तथा रेस्ट रूम कोविड सेंटर के लिए चाहिए तो वह उसके लिए भी सरकार व जिला प्रशासन को मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस दौरान कोविड सेंटर पर मरीजों के लिए इलाज के लिए आर्थिक रूप से मदद में भी वह पूरा योगदान देने का कार्य करेगे।

Comments are closed.