[post-views]

नवजन चेतना मंच ने जलभराव सड़कों पर धान की बुआई कर जताया विरोध

62

गुड़गांव 14 जुलाई (अजय) : गुरुग्राम में 2 दिनों से रुक रुक कर हो रही बरसात में शहर की सड़कों को लबालब भर दिया है जिसके चलते साइबर सिटी के पॉश इलाके गोल्फ कोर्स रोड सहित क्षेत्र के अन्य कॉलोनी व सेक्टरों में 2-2 फीट पानी भर जाने से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है इस समस्या को लेकर क्षेत्र के विभिन्न संगठन भी सरकार के विरोध में उतर आए हैं गुरुग्राम से नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल व उनकी पूरी टीम ने गोल्फ कोर्स रोड पर पॉश इलाके की सड़कों पर भरे हुए करीब 2-2 फुट पानी में खड़े होकर धान की बुआई करके अपना विरोध जताया और सरकार को जागने की सलाह देते हुए शहर की समस्या पर ध्यान देने की बातें कही वशिष्ठ कुमार गोयल का कहना है कि सरकार बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन गुरुग्राम शहर की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही जिसके चलते आज शहर की सड़कों पर महंगी महंगी करोड़ों रुपए की गाड़ियां पानी में खड़ी होकर बंद हो गई है

 

Comments are closed.