[post-views]

निगमायुक्त गुरुग्राम ने जनप्रतिनिधियों के साथ शिष्टाचार से पेश आने के जारी किए निर्देश

53

गुरुग्राम, 09 सितम्बर : नगर निगम आयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज विभागीय आदेश जारी कर सभी विभागाध्यक्षों व अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ संयमित व्यवहार करने व उचित मान सम्मान देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमानुसार अपनी मर्यादा का पालन करें तथा शिष्टाचार से पेश आएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी कार्यालयों में मर्यादा बनाए रखें और नगर निगम गुरूग्राम के सदस्यों एवं अन्य सभी पदाधिकारियों को पूरा सम्मान दें। आहूजा ने अपने आदेशों में यह भी कहा कि नगर निगम गुरूग्राम के व्यवसाय के लेनदेन से संंबंधित बैठकों और अन्य प्रशासनिक मामलों से संबंधित बैठकों में हरियाणा नगर निगम अधिनियम-1994 के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करके सदस्यों द्वारा भाग लिया जाना चाहिए। निगमायुक्त ने इन दिशा-निर्देशों की पालना दृढ़ता से सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

Comments are closed.