[post-views]

बादशाहपुर में भ्रष्टाचार मुक्त शासन की ओर कदम बढ़ाएं, झाड़ू को वोट दे : बीरू सरपंच

0 3,344

गुरुग्राम, 21 सितम्बर (ब्यूरो) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी  के प्रत्याशी बीरू सरपंच ने आज अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत कई गांवों में जनता से संवाद किया। उनके साथ पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर भी मौजूद थे, जिन्होंने बीरू सरपंच के समर्थन में प्रचार किया। इस दौरान देवीलाल कॉलोनी, बाबूपुर, धर्मपुर, मोहम्मद हेरी, जहाजगढ़ और खेड़की माजरा गांवों का दौरा कर उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और आम आदमी पार्टी के एजेंडे को जनता तक पहुंचाया। बीरू सरपंच ने अपने संबोधन में कहा कि 5 अक्टूबर का दिन आम आदमी पार्टी के लिए ऐतिहासिक होगा, और इस दिन झाड़ू चुनाव चिन्ह पर मतदान करके जनता को एक नई दिशा देनी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आम आदमी पार्टी को वोट देकर बादशाहपुर में बदलाव लाएं और भ्रष्टाचार मुक्त शासन की ओर कदम बढ़ाएं। लालजीत सिंह भुल्लर ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में जो विकास किया है, वह बादशाहपुर और हरियाणा में भी किया जा सकता है। उन्होंने जनता से कहा कि बीरू सरपंच जैसे ईमानदार और कर्मठ उम्मीदवार को चुनकर क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करें। जनता के बीच इस जनसंपर्क अभियान से सकारात्मक माहौल देखने को मिला, और कई स्थानों पर लोगों ने बीरू सरपंच को समर्थन देने का आश्वासन दिया। अब सभी की निगाहें 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि बादशाहपुर की जनता किसे अपना नेता चुनती है।

Leave A Reply