बादशाहपुर, 21 मई (अजय) : नगर-निगम वार्ड 27 हंस एन्क्लेव में ठेकेदार द्वारा द्वारा बनाई गई हंस एन्क्लेव की गली न.17 और 18 धंसने से लोगों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार द्वारा गली को बनाते हुए भारी अनियमिता बरती गई वही रोड बनाने से पहले बेस ठीक प्रकार से नहीं बनाया गया, जिसके चलते आज हंस एन्क्लेव की गली महज 3 महीने में उखड़ कर खोखली हो गई। स्थानीय निवासीयों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जगह गली धंसने से 2-3 बोरवेल खराब हो गये हंस एन्क्लेव में अभी वाटर सप्लाई नही होने से लोगों को बोरवेल से पानी की आपूर्ति करनी पड़ती है, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा अब कॉलोनी के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने निगम आयुक्त से गुहार लगाते हुए कहा कि ठेकेदार की लापरवाही और टाइल रोड में किये गये भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच होनी चाहिए और हमारे नुकशान की भरपाई होनी चाहिए।
लोगों ने अब निगम द्वार बनाई जा रही गलियों के निर्माण पर सवालियां निशान खड़े करते हुए कहा कि जिस गली को महज 3-4 महीने पहले ही बनाया गया हो और वह अचानक एक बरसात में ही पूरी तरह खोखली होकर बदहाल हो जाए तो उस गली का भविष्य क्या होगा। लोगों ने आरोप लगाये है कि सरकार द्वारा करोड़ो खर्च करके गलियों के निर्माण पर सरकारी धन लुटाया जा रहा है, लेकिन निर्माण में हुए भ्रष्टाचार या फिर लापरवाही का खामियाजा केवल स्थानीय लोग भुगत रहे है इस पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए निगम आयुक्त को संज्ञान लेना चाहिए। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत पार्षद को की है और पार्षद ने इस पर कारवाही का आश्वासन दिया है, उन्होंने फिलहाल टूटी हुई जगह में मिट्टी भरवाने का कार्य किया है। वही इस सन्दर्भ में जब निगम के अधिकारीयों से सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उनसे सम्पर्क नही हो सका।
Comments are closed.