[post-views]

भ्रष्टाचार : अफोर्डेबल हाउसिंग में EDC की अवैध वसूली, 1230 करोड़ का घोटाला : सुधीर

60

अधिकारियो की कामचोरी व् निक्कमी सरकार के चलते EDC की अवैध वसूली की जा रही : सुधीर यादव

गुरुग्राम 26 जुलाई (अजय) : आम गुडगाँव में आम आदमी पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी व् आर० टी० आई० के हेड सुधीर यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया की प्रदेश में अफोर्डेबल हाउसिंग पालिसी 2013 में साफ़ तौर पर लिखा हुआ है की गुडगाँव में बनने वाले अफोर्डेबल घर का रेट 4000 रुपए प्रति वर्ग फूट का रेट है और जिसमे सभी तरह के चार्ज को शामिल किया गया है लेकिन कुछ डेवलपर ऐसे है जो इस रेट के अतिरिक्त इ०डी०सी० चार्ज कर रहे है जोकि पूरी तरह अवैध है बहुत से खरीदारों ने इसकी शिकायत टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट में भी की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिसके चलते उन्हें अतिरिक्त इ०डी०सी० देना पड़ा

सुधीर यादव ने इस मोक़े पर CM विंडो पर की गई शिकायत के जवाब में दिए गए पत्र को मीडिया के सामने रख कर बताया की विभाग मानता है की इ०डी०सी० व् अन्य तरह के सभी चार्ज 4,000 रुपए में शामिल है लेकिन शिकायतों पर कार्यवाही करने को तैयार नहीं है

सुधीर यादव ने सेक्टर 104 के जारा आवास, सेक्टर 107 के सोलेरा प्रोजेक्ट के दस्ताबेज सामने रखे और कहा की अगर ऐसा ही चलता रहा तो हर अफोर्डेबल हाउसिंग का बिल्डर ऐसे ही हर खरीदार से 50 हजार से लेकर एक लाख तक की अवैध वसूली करेगा और ये अतिरिक्त इ०डी०सी० कही भी जमा नहीं करवाया जाएगा अगर सभी प्रोजेक्ट में इस तरह से अवैध वसूली हुई तो घोटाले का आकलन 12,30,00,00,000 से भी अधिक पहुच जाएगा

सुधीर यादव ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा की इमानदारी के मोखोटे के पीछे भ्रष्टाचारी चेहरा छिपा हुआ है जब मुख्यमंत्री ने 5000 करोड़ के खनन घोटाले व् हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के घोटालो पर कुछ नहीं किया तो उन्हें कोई उम्मीद नहीं है की वो इस घोटाले पर भी कोई कार्यवाही करेगे| उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को रेरा की समिति के सामने भी लेकर जायेगी और अगर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो हाई कोर्ट तक भी जायेगी

इस मोक़े पर पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष मंजीत जैलदार, लोकसभा संगठन मंत्री सचिन गौड़, जिला अध्यक्ष महेश यादव, जिला महिला अध्यक्ष माजू सांकला, बादशाहपुर के संगठन मंत्री सूर्यदेव यादव, बादशाहपुर अध्यक्ष धीरज यादव, प्रदीप यादव,  नाहार सिंह, संत लाल फोजी व् अन्य कार्यकर्ता मोजूद थे

PBK NEWS Team : Mobile : 9211510857, E-Mail : pbknews1@gmail.com

Comments are closed.