[post-views]

पार्षद आरती यादव ने सुशांतलोक में नए पार्क का किया उद्धघाटन

43

 नगर निगम वार्ड 32 के सुशांतलोक में पार्षद आरती यादव व उनके पति अनिल यादव की अध्यक्षता में स्थानीय गणमान्य लोगों के साथ मिलकर नए पार्क का उद्धघाटन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित संजीव मल्होत्रा, केशव चंदवानी, प्रकाश, संजीव भारद्वाज, सचिन अरोड़ा, योगराज, ईशा चंदवानी, सुमन, नम्रता आशु दानी, चाँदना, श्रुति मल्होत्रा व गणमान्य लोग इस अवसर पर मोजूद रहे। जिनका आभार व्यक्त करते हुए आरती यादव ने कहा कि वार्ड में इस तरह के लगातार विकास कार्य तथा लोगों से जुड़े व्यवस्थाओं को स्थापित करना ही उनका असर मकशद है, जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत है। पार्कों के सोंद्रियकर्ण तथा नवीनीकरण होने से लोगों को बड़ा लाभ मिलता है, आज की भागती दौड़ती जीवन शेली के बिच पार्क में आकर लोग खुद को स्वस्थ सांस लेने के लिए मेहसूस करते है इन पार्कों का नवीनीकरण करना प्रथम उदेश्य के साथ वार्ड 32 में जगह जगह पार्कों को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है, जोकि आगे भी जारी रहेगा।

Comments are closed.