[post-views]

पार्षद कार्यालय से ही समस्याओं के समाधान का हो रहा प्रयास : राकेश

62

नगर-निगम वार्ड 26 की पार्षद प्रवीनलता द्वारा अपने वार्ड की समस्याओं के लिए अपने कार्यालय पर ही समाधान के प्रयासों से लोगों की सेवा में जुटी है। उक्त विषय में जानकारी देते हुए भाजपा नेता राकेश यादव ने कहा कि पार्षद द्वारा समय समय पर लोगों की मूलभूत सुविधाओं के आवेदन लेने तथा आधार, वैक्सीन, वोटर कार्ड, फेमिली कार्ड सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, जिसके चलते लोगों को बिना इधर उधर भटके अपने कार्यो को कराना आसानी होती है। जिसका लाभ लोगों को कम वक्त में मिल जाता है। इसी तरह 22 सितम्बर को भी वार्ड पार्षद द्वारा साउथ सिटी 2 कार्यालय पर वार्ड के अंतर्गत पानी के बिलों के भुगतान एवं पानी के बिल में गलती ठीक कराने का कैंप लगाया गया था, वही साउथ सिटी के सभी ब्लॉकों के लोगों ने यहाँ पहुंचकर केम्प का लाभ उठाया तथा अपनी समस्या का निवारण करवाया। उन्होंने कहा कि पार्षद जनता के बिच से यदि बनता है तो उन्हें लोगों की समस्याओं के बारे में पता होता है, जिसके चलते ही इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर पार्षद अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करवा पाते है। स्थानीय वार्ड 26 की जनता ने पार्षद के सराहनीय कार्यो के लिए आभार व्यक्त किया है।

Comments are closed.