[post-views]

बलिया में वकील के हाथ में हथकड़ी देख भड़के साथियों की पुलिस से भिड़ंत

69

PBK NEWS | बलिया । दीवानी न्यायालय परिसर में सोमवार को साथी वकील के हाथ में हथकड़ी देख भड़के अधिवक्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सीजेएम कोर्ट से पुलिस को खदेड़ दिया।
फेफना निवासी मारपीट के आरोपी अधिवक्ता जितेंद्र कुमार दुबे के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए वकीलों की काफी देर तक पुलिस से नोकझोंक चली। जिला जज मो. असलम के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।

पुलिस ने जितेंद्र कुमार दुबे को मारपीट मामले में गिरफ्तार किया था। आरोप है कि रात में पुलिस ने उनके संग बदसलूकी की साथ ही न्यायालय में पेश करते समय हाथ में हथकड़ी भी लगा दी। अधिवक्ताओं के अनुसार यह नियम विरुद्ध है। जितेंद्र को लेकर एसआइ व सिपाही के न्यायालय परिसर में पहुंचते ही अधिवक्ताओं की उनसे झड़प हो गई। इस दौरान एसआइ भाग कर जिला जज के चेंबर में चले गए।

उधर, कोतवाल शशिमौलि पांडेय के हस्तक्षेप पर हत्थे से उखड़े अधिवक्ताओं ने सीजेएम कोर्ट से पुलिस को दौड़ा लिया। बाद में पुलिसकर्मी व अधिवक्ताओं को अलग किया गया। उधर, मारपीट मामले में जमानत के बाद सीजेएम ने आरोपी अधिवक्ता जितेंद्र दुबे का मेडिकल कराने का आदेश दिया।

Comments are closed.