[post-views]

देश के किसानों के लिए ऐतिहासिक शाबित होगा कृषि बिल : रोबिन राव

63

बादशाहपुर, 10 दिसम्बर (अजय) : कृषि बिल पर किसानों व् केंद्र सरकार के बिच चल रहे तकरार पर बोलते हुए युवा नेता भाजपा गुरुग्राम रोबिन राव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये कृषि बिल किसानों के लिए ऐतिहासिक शाबित होगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष दल के नेता किसानों के कंधे पर अपनी राजनीति का रहे है, इस तरह के मानसिकता से विपक्षी दलों को बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लिए जा रहे फेसले देश हित में है। उन्होंने किसानों को कृषि बिल पर गुमराह न होने की अपील की। पीएम मोदी कभी किसानों के खिलाफ कोई गलत फेसला नही ले सकती है। इसके लिए विपक्ष दल किसानों को गुमराह करके किसानों को सरकार के खिलाफ करना चाहता है, लेकिन देश का अन्नदाता इनकी चिकनी चुपड़ी बातों में नही आने वाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार पर आज तक कोई घोटाले व् अन्य आरोप नही लगा सकी, लेकिन अब किसानों के हक में लिए जा रहे फेसलों पर आपति जताकर गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है जोकि पूरी तरह से गलत है इस तरह के कार्य करने से विपक्ष दलों को बचना चाहिए।

Comments are closed.