[post-views]

देश में GST सभी दलों के साथ रामसेतु बनाने योग्य रहा : भागीरथ राघव

149

गुड़गांव, 2 जुलाई (अजय) : आर.बी.एस.एम्. स्कूल प्रबन्धक भागीरथ राघव जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था को लंबे समय के लिए फायदा होगा। बीते एक साल से जीएसटी देश में कोऑपरेटिव फेडरलिज्म का सबसे बड़ा उदाहरण है। जीएसटी ने पूरे देश में जीएसटी को उसी तरह से पिरोने का काम किया है जैसे पूर्व में छोटे-छोटे योदगान के साथ रामसेतु बनाने का काम किया गया था।

देश में वस्तु एवं सेवा कर लागू होने की पहली वर्षगांठ पर आज भाजपा समर्थकों ने मोदी सरकार को बधाई देते हुए इसे देश में हुआ एक बड़ा फेसला बताया वही उन्होंने सरकार के कामकाज की भी सरहाना करते हुए सरकार और तेजी से इसी तरह कार्य करने की बातें कही सरकार ने भी जीएसटी दिवस मनाया। जीएसटी की सालगिराह पर दिल्ली में कार्यक्रम आयोजन इसकी जमकर वाहवाही लुटने का कार्य किया गया। वही विपक्षी दलों ने इसे व्यापारी विरोधी बताते हुए आलोचना करने में पीछे ही रहे

Comments are closed.