गुड़गांव 13 जून (अजय) : नव जन चेतना मंच ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का प्रशासन सख्ती से पालन कराए क्योंकि जो नियम लागू किए गए हैं उन पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शहर में लापरवाही खुलेआम देखी जा सकती है। 50 प्रतिशत से अधिक ऐसे लोग आज भी हैं जो सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घूम रहे हैं। इसके अलावा जिन लोगों को कोरोना पॉजिटिव आया है। 80 प्रतिशत से अधिक लोगों को घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी जा रही है। और उन्हें अस्पतालों में नहीं लिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में प्रशासन ने घरों में रह रहे मरीजों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। सवाल यह है कि जो मरीज घरों के अंदर रह रहे हैं उनके संपर्क में आने वाले या उनकी देखभाल करने वाले उनके परिवार के अन्य सदस्य घरों के बाहर निकल रहे हैं। साथ ही बाजारों में दुकानों पर भी सामान लेने जा रहे हैं। अगर प्रशासन के पास मरीजों को अस्पताल में रखने की व्यवस्था नहीं है तो कम से कम प्रशासन मरीजों की निगरानी ठीक ढंग से करें। वशिष्ठ कुमार गोयल ने प्रशासन से मांग की है कि जो कोरोना पॉजिटिव मरीज घरों के अंदर रह रहे हैं। उनके घरों में खाने-पीने के सामानों के साथ-साथ दवाइयां और उनके परिवार के अन्य सभी सदस्यों की कोरोना जांच कराने की तत्काल व्यवस्था की जाए। जिससे कि पॉजिटिव मरीजों के परिवारों के लोगों का भी संदेह खत्म हो सके। उन्होंने बताया कि जिस घर में एक पॉजिटिव मरीज है। उसके घर के सभी सदस्य घबराहट में जी रहे हैं उन्हें डर है कि कहीं वह भी पॉजिटिव ना हो प्रशासन की ओर से अभी ऐसी व्यवस्थाएं ठीक से नहीं मिल पा रही हैं। जिससे वह अपनी जांच करा सकें उनकी मांग है कि प्रशासन सभी व्यवस्थाएं जल्द दुरुस्त करें नहीं तो हालात बेकाबू हो जाएंगे। सरकार भी गुरुग्राम के बढ़ते मामलों पर विशेष ध्यान दें और यहां के लिए विशेष व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को आदेशित करें।
[post-views]
Comments are closed.