[post-views]

कैप्टन अजय सिंह यादव ने बूथ ऐजेंटो का किया धन्यवाद

45

गुडग़ांव (अजय) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस पार्टी के गुडग़ांव लोकसभा से प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव ने गुडग़ांव के सैक्टर 10 स्थित निखिल गार्डन में बूथ ऐजेंट धन्यवाद सभा का आयोजन रखा। जिसमें गुडग़ांव, बादशाहपुर, पटौदी और सोहना ब्लॉक के बूथ एजेंटों ने हिस्सा लिया। सभी बूथ एजेंटों का धन्यवाद करते हुए श्री यादव ने कहा कि बूथ की जिम्मेदारी सब से अहम होती है। जिसको आप लोगों ने बडी लगन के साथ निभाया। आगे भी आप इसी तरह कांग्रेस पार्टी और मेरे साथ जुडे रहे। क्योंकि भाजपा की नीतियों के खिलाफ जो हमारी लडाई है, उसमें हमें एक साथ रहना है। श्री यादव ने कहा कि हालांकि यहां चुनाव में भाजपा द्वारा सरकारी तंत्र का दुरूप्रयोग किया गया। कई बूथों पर कब्जा किया गया। लेकिन जनता हमारे साथ है, इसलिए आगामी 23 मई वीरवार को आपकी मेहनत रंग लाएगी और हमारी जीत निश्चित होगी। हम गुडग़ांव लोकसभा तो जीतेगें ही देश में भी आदरणीय राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि भाजपा जुमलों की सरकार है। झूठ बोलकर देश की भोली भाली जनता की वोट लेती है, उसके बाद सभी वादे भूल जाते हैं। पांच साल पहले जो वायदे किए थे उनमें से एक वायदा भी पूरा नही किया। इस बार के चुनाव में कहीं भी पिछले मुद्दो का जिक्र तक नही किया। तो फिर जनता किस बात की वोट भाजपा को दे। भाजपा से जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। वहीं बात करें राव इंद्रजीत की तो वो तो अपना चेहरा ही सिर्फ चुनाव में दिखाते हैं। इस बार के चुनाव में तो उन्होंने अपने नाम और अपने किसी काम के नाम पर वोट ही नही मांगी। यदि कोई काम किया तो अपने काम या नाम पर वोट मांगें। पूरे चुनाव में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगी है।

Comments are closed.