[post-views]

जे.सी.सी. क्रिकेट लीग में अरुण ने खिलाडिय़ों का बढ़ाया होसला

77

PBK News : जे.सी.सी. क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट की तरफ से गुडग़ांव में आयोजित क्रिकेट मैच लीग आयोजित की जा रही है। जहां पर झाड़सा निवासी प्रशिद्ध समाज सेवी अरुण ठाकरान ने पहुंच कर मैच से पहले खिलाडिय़ों से हाथ मिलाते हुए उनका होसला अफजाई किया। जानकारी के अनुसार इस लीग में 5 ग्रुप के दौरान करीब 47 मैच खेले जायेगें। मैच के दौरान खिलाडि़ओं को होसला अफजाई के लिए पहुंचे मुख्यअतिथि अरुण ठाकरान ने टॉस कराते हुए पहली टीम को खेलने के लिए कहा। वही खिलाडि़ओं को भी जमकर प्रोत्साहन किया।

 इस टूर्नामेंट में प्रदेश के चंडीगढ़, गुडगांव, फरीदाबाद, पलवल, झज्जर सहित विभिन्न जिलों की टीमों ने हिसा लिया। अरुण ठाकरान ने बोलते हुए कहा कि आज के मैच में सभी खिलाडि$यों ने पूरी मेहनत से खेलते से हुए अपनी प्रतिभा को उजागर किया है। जिसके लिए वह हमेशा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हमेशा उनके साथ है। वही उन्होंने कहा कि इन बच्चों में वह उन चेहरों को देख रहे है, जोकि आगे चल कर देश के लिए खेलने की काबलियत रखते है।

 क्रिकेट मैच का टॉस कराते हुए पहली टीम व बोलिंग करने वाली टीमों को भविष्य में कामयाबी पाने के लिए कई गुर सिखाते हुए अपनों से बड़ों को सम्मान तथा माता पिता का आशीर्वाद हमेशा लेने की सलाह दी। इस टूर्नामेंट में कई मैच खेले गये जहां पर प्रदेश की विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया।

Comments are closed.