[post-views]

क्रिकेट टूर्नामेंट में कुलदीप ने किया मैन ऑफ़ दा मैच और सीरिज पर कब्जा

1,899

बादशाहपुर, 29 जनवरी (अजय) : गुरुग्राम के नाथूपुर में आयोजित हुआ चौथा विशाल ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट नाथपुर गुरुग्राम 2024 में सलामी बल्लेबाज के रूप में पहचान बनाने वाले कुलदीप देवतवाल का शानदार प्रदर्शन रहा, जिन्हें इस टूर्नामेंट में बेस्ट बल्लेबाज और मैन ऑफ़ दा सीरिज का खिताब भी दिया गया। जानकारी के अनुसार इस मैच में कुलदीप की बेटिंग देखने लायक थी, जिसने अपने दम पर टीम को अच्छी पोजीशन में लाकर खड़ा किया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में स्थानीय खिलाड़ी कुलदीप देवतवाल ने दर्शकों को चौंका देने वाले प्रदर्शन के साथ मैन ऑफ़ दा मैच और मैन ऑफ़ दा सीरिज पर अपना कब्जा कर लिया। इस मैच में उनका उत्कृष्ट बैटिंगव बॉलिंग ने टूर्नामेंट को रोचक बना दिया। इस दौरान टूर्नामेंट में पहुंचे मुख्य अतिथि भाजपा नेता मनीष यादव ने खिलाड़ियों का होसला अफजाई किया और कुलदीप देवतवाल की शानदार प्रदर्शन के लिए ट्रोफी देकर सम्मानित किया। कुलदीप ने बैटिंग में अपने परिप्रेक्ष्य में एक शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें मैन ऑफ़ दा मैच की उपाधि मिली। उन्होंने बॉलिंग के माध्यम से विरोधी टीम को सीमित रनों में ही निपटा दिया। कुलदीप ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस मैच में उनके लिए एक अद्भुत अनुभव था और मुझे गर्व है कि मैंने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन दिया। हम टूर्नामेंट के चैम्पियन बनकर लौट रहे हैं, और मैं उम्मीद करता हूँ कि हम आने वाले मैचों में भी इसी तरह अपनी मेहनत जारी रखेंगे। स्थानीय दर्शकों ने कहा कि कुलदीप की पारी ने नाथूपुर में इतिहास लिखा है, जब कुलदीप देवतवाल ने अपने क्रिकेट कौशल से लोगों का दिल जीता और टूर्नामेंट को यादगार बना दिया।

Comments are closed.