[post-views]

यूनिवर्सिटी में ड्रग्स सप्लाई के आरोप

74

PBK News : ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय में लॉ थर्ड ईयर में पढ़ने वाले दो छात्र ड्रग्स सप्लाई के आरोप में पकड़े गए हैं। घटना शनिवार की है। उसी दिन यूनिवर्सिटी की अनुशासन कमेटी ने बैठक की और दोनों आरोपी छात्रों को कैंपस से निकाल दिया। आरोपियों में एक छात्र कर्नाटक जबकि दूसरा पंचकूला का रहने वाला है। इनमें से एक हरियाणा के एक सीनियर आईपीएस अफसर का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

 

ड्रग्स की मात्रा अच्छी खासी है और उसे यूनिवर्सिटी ने अपने कब्जे में ले लिया है। विश्वविद्यालय का कहना है कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए पुलिस एक्शन नहीं लिया गया है। घटनाक्रम के मुताबिक आरोपी दोनों छात्र शनिवार को गेट पर चैकिंग से बचने के लिए ब्राउन कलर के पैकेट्स में पैक ड्रग्स को खेतों से कैंपस में फेंक रहे थे।

तभी वहां काम कर रहे जगदीशपुर के लोगों ने उन्हें देख लिया। लोगों को जब पता चला कि वे ड्रग्स फेंक रहे थे तो दोनों का पकड़कर यूनिवर्सिटी के गार्डों के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि पैकेट्स में चरस थी। विश्वविद्यालय के पीआर डिपार्टमेंट की ज्वाइंट डायरेक्टर काकुल रिजवी ने माना कि यह सही है कि दो बच्चों से ड्रग्स मिला है। उन्हें निकाल दिया गया है। बच्चों के हित को देखते हुए पुलिस को शिकायत नहीं दी, हालांकि पीसीआर पहुंची थी। जब तक केस फाइनल नहीं हो जाता तब तक संबंधित सामग्री कब्जे में रखी जाएगी, फिर डिस्ट्राए कर देंगे। वहीं सोनीपत के एसपी अश्विन शेणवी ने कहा, ‘हमारे पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। संबंधित एसएचओ से रिपोर्ट मांगी जाएगी। बगैर लाइसेंस के यदि कोई ड्रग्स रखता है तो उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। चाहे वह व्यक्ति हो या फिर कोई संस्थान।

Comments are closed.