[post-views]

पांच मैचों का बैन हटाने की रोनाल्डो की अपील हुई खारिज

58

PBK NEWS | मैड्रिड। स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन (आरएफइएफ) की अपीली समिति ने रीयल मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर लगा पांच मैचों का प्रतिबंध हटाने से इनकार कर दिया है।

आरएफइएफ ने बुधवार को जारी बयान में उनकी अपील खारिज करने की जानकारी दी। इसके चलते रोनाल्डो बुधवार को बार्सिलोना के खिलाफ स्पेनिश सुपर कप के दूसरे चरण में नहीं खेल पाए।

शनिवार को कैंप नाउ में बार्सिलोना के खिलाफ स्पेनिश सुपर कप के पहले चरण के मुकाबले के दौरान गोल करने के बाद मैदान में टी शर्ट उतरकर जश्न मनाने और रेफरी को धक्का देने पर रोनाल्डो पर पांच मैचों का प्रतिबंध लगाया गया था।

रीयल मैड्रिड ने यह मैच 3-1 से जीता था। रोनाल्डो अब ला लीगा के इस सत्र के शुरुआती मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। यह मैच शनिवार को डेपोर्टिवा ला कोरुना के खिलाफ खेला जाएगा। इसके बाद रीयल को घर में वेलेंसिया और लेवांटे से और फिर रीयल सोसिदाद से उसके घर में खेलना है।

Comments are closed.