[post-views]

करोड़ों रूपये के विकास कार्यो का राकेश दौलताबाद ने किया शिलन्यास

3,562

बादशाहपुर, 20 अगस्त (अजय) : कृषि उद्योग निगम के चेयरमैन व विधायक राकेश दौलताबाद व मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में खांडसा गाँव में करोड़ों रूपये के विकास कार्यो का शिलन्यास किया गयानगर-निगम वार्ड 27 में निगम पार्षद सुदेश उदयबीर अंजना के प्रयासों से आज वार्ड 27 में 2 करोड़ से कम्युनिटी सेंटर खांडसा, 75 लाख रूपये से हंस एन्क्लेव कॉलोनी के गलियों का निर्माण, 75 लाख श्मशानघाट, 75 लाख रूपये धर्मशाला निर्माण कार्य तथा हीरोहौंडा चौक पर एक लविय मार्ग का बोर्ड लगाकर नामकरण किया। उदयवीर अंजना ने बताया कि विधायक राकेश दौलताबाद के प्रयासों तथा मेयर मधु की कलम से आज उनके वार्ड में करोड़ों रूपये के विकास कार्यो की सौगात मिली है, जिसके लिए वार्ड के लोग उनका आभार व्यक्त करते है। वार्ड में लगातार विकास कार्य जारी है, जिससे लोगों को नियमित मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ विकास कार्य की सौगात भी मिल रहे है, जिसे वार्ड का लगातार सौन्द्रियकरण हो रहा है।

Comments are closed.