[post-views]

जम्‍मू-कश्‍मीर: तीसरे हफ्ते भी सीमा पार से बस सेवाएं स्‍थगित, कारोबारी परेशान

56

PBK NEWS | जम्‍मू । जम्‍मू-कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर उल्‍लंघन के कारण तनाव जारी है, जिसके मद्देनजर लगातार तीसरे हफ्ते भी सीमा पार से बस सेवाएं स्‍थगित रहीं। जम्‍मू-कश्‍मीर और पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर के बीच पूंछ-रावलकोट मार्ग पर बसों की आवाजाही बंद होने से कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

इसको लेकर सोमवार को पूंछ में विरोध-प्रदर्शन किया गया और दोनों पक्षों के बीच कारोबार व बस सेवाएं बहाल करने की मांग की गई। पाकिस्‍तान पक्ष की ओर से भारी गोलीबारी के कारण 10 जुलाई को सीमा पार से बसों की आवाजाही रोक दी गई थी।

गौरतलब है कि जम्‍मू-कश्‍मीर और पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर के परिवारों के बीच कारोबार और आवाजाही को आसान बनाने के लिए 2006 में चकन-द-बाग क्रॉसिंग प्‍वाइंट शुरू किया गया था।

मौजूदा समय में भारत और पाकिस्‍तान के बीच सीमा पर तनावपूर्ण संबंध है। पाकिस्‍तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्‍लंघन किया जा रहा है। हालांकि भारतीय सेना भी पूरी तरह से सतर्क है और उनका मुंहतोड़ जवाब देने में जुटी हुई है।

Comments are closed.