[post-views]

विकास की बुनियाद पर 400 पार करेगी बीजेपी : सतीश यादव

2,422

गुरुग्राम, 22 मई (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश यादव नवादा ने केंद्रीय राज्य मंत्री और गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क तेज कर दिया है। सतीश यादव ने क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से राव इंद्रजीत सिंह को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने अपने कार्यकाल में देश के विकास को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है। बीजेपी ने पूरे देश में रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ वंदे भारत ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया है। इससे लोगों को आज आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त हो रही है। इसके साथ देश में रोड कनेक्टिविटी भी बढ़ाई गई है। बीजेपी ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में देश में जितने हाईवे का निर्माण कराया उतना अन्य सरकारों ने 50 साल में भी नहीं कराया। सतीश यादव ने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश का समग्र विकास करने का काम किया है, उसी तरह से दक्षिण हरियाणा के लोकप्रिय नेता राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम के विकास को भी बुलंदियों पर पहुंचाया है। उन्होंने गुरुग्राम में रेलवे और रोड कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण विकास कराया है। इसको लेकर भाजपा और राव इंद्रजीत सिंह के प्रति गुरुग्राम की जनता का विश्वास बहुत मजबूत हुआ है और इस आधार पर इस बार बीजेपी के 400 पार का संकल्प पूरा होगा। उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि 25 मई को कमल के फूल का बटन दबाकर बीजेपी को अधिक से अधिक मतों से विजय दिलाएं।

Comments are closed.