[post-views]

वार्ड सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़, जनता ने प्रवीनलता को दिया समर्थन

0 4,340

 बादशाहपुर, 27 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर-निगम चुनाव को लेकर वार्ड 15 में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी प्रवीनलता राकेश यादव फाजिलपुर के समर्थन में 26 फरवरी को शाम 5 बजे साउथ सिटी के कम्युनिटी सेंटर, एफ ब्लॉक मार्केट के सामने भव्य वार्ड सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें भारी संख्या में लोगों की भी उमड़ी। सम्मेलन में उपस्थित लोगों ने प्रवीनलता राकेश यादव को जीत दिलाने का भरोसा जताया और उनके समर्थन में नारे लगाए। जनसमुदाय ने उन्हें प्रचंड जीत का आशीर्वाद देते हुए कहा कि वार्ड 15 को एक ईमानदार और मेहनती नेता की जरूरत है, जो जनता के हित में काम करे। प्रवीनलता राकेश यादव ने सम्मेलन में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वह राजनीति को सेवा का माध्यम मानती हैं और वार्ड के हर व्यक्ति की भलाई के लिए काम करेंगी। उन्होंने स्वच्छता, जलनिकासी, सड़कें और सार्वजनिक सुविधाओं को बेहतर बनाने का संकल्प लिया। जनता के उत्साह को देखते हुए राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि वार्ड 15 में प्रवीनलता राकेश यादव की स्थिति मजबूत हो रही है और जनता का झुकाव स्पष्ट रूप से उनके पक्ष में दिख रहा है। उनकी प्रचंड जीत की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं

Leave A Reply