दीपावली की रोनक शुक्रवार को बजारों में देखने को मिली, जहां लोगों ने बाजारों में पहुंचकर जमकर खरीदारी की और दुकानदारों ने जमकर चांदी काटी। धनतेरस के अवसर पर गुरुग्राम सहित बादशाहपुर मार्केट में भीड़ का मनोहार दृश्य देखा गया। जैसे ही बाजार खुले, व्यापारीय गतिविधियां शुरु हो गईं और विशाल उत्साह के साथ लोगों की खरीदारी शुरू हुई। बादशाहपुर मार्केट ने इस साल नए रिकॉर्ड बनाए, जिससे यह एक ऐतिहासिक दिन साबित हुआ।
खरीदारी की जोरदार आवाज बाजार के चारों ओर गूंज रही थी और आते जाते हर ग्राहक के चेहरे में खुशियां जगमगा रही थीं। गहनों की दुकानें, वस्त्रों की दुकानें, गिफ्ट्स आइटम, इलेक्ट्रॉनिक्स और किचनवेयर की दुकानें खरीदारों से भरी हुई थीं। धनतेरस के मौके पर व्यापार में जो वृद्धि हुई, वह बादशाहपुर मार्केट को नई शान देने का कारण बनी। यह दृश्य बादशाहपुर मार्केट की चर्चायें न केवल शहर में ही हो रही थी, बल्कि दूसरे नगरों तक पहुँच रही थी। खरीदारी के इस उत्साह को देखकर व्यापारी समुदाय और ग्राहक समुदाय दोनों की उमंगों को बढ़ावा मिला। व्यापारियों ने इसे नए रिकॉर्ड की बातें कही, जहां आज भारी भीड़ रही। यह धनतेरस स्वर्णिम यादों में दर्ज हो गया और बादशाहपुर मार्केट को नई ऊचाइयों तक पहुंचा दिया।
Comments are closed.