[post-views]

साइबर सिटी में कूड़े के ढेर पर गाय मार रही मुहं, उठे सवालियां निशान

48

: विश्व के मानचित्र पर पहचान बना चुकी सबसे लोकप्रिय और चर्चित साइबर सिटी के उन जगहों पर आज गाय कूड़े के ढेर में मुहं मार रही है जहां दिन के अलावा रातें भी गुलजार रहती है। इन कूड़े के ढेर में मुहं मारती गायों की तस्वीरें अब क्षेत्र के जागरूप लोग एव समाजिक संस्था द्वारा सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल करते हुए तंज कसते हुए नेचर इंटरनेशनल के अध्यक्ष शरद गोयल ने कहा कि गो भक्तों के प्रदेश हरियाणा के मिलेनियम शहर गुरुग्राम का यह दृश्य एक नहीं अनेको स्थान पर देखने को मिल जाएगा, हमें नाज है अपने प्रशासकों पर जिनके व्यस्था के दावों के बाद साइबर सिटी में गाय इस तरह से सड़कों पर कूड़े के ढेर में मुहं मारने के लिए छोड़ी हुई है। यह सवालियां निशान खड़े होने से गौ सेवकों तथा प्रशासन को सोचना चाहिए कि किस तरह से यह गाय कूड़े से गंदगी और पौलिथिन खाकर अपने स्वास्थ्य को नुकशान पहुंचा रही है, जिसके बाद इन गाय को शाम के वक्त कुछ लोग पकड़कर दूध निकालकर फिर से छोड़ देते है, जोकि उसी दूध को इसी साइबर सिटी के लोगों को पिला कर बीमारी की तरफ धकेल रहे है, इसका अंदाजा इन तस्वीरों से साफ़ छलकता है। शरद गोयल ने प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा है कि जगह जगह लगने वाले इन कूड़े के ढेरों को नियमित रोजाना सफाई करानी चाहिए, ताकि इस तरह से गाय इन कूड़े के ढेर में मुहं न मार सके और सडकों पर घुमने वाली इन गाय को गौशाला में छोड़ना चाहिए, ताकि गाय की बेकदरी को रोका जा सके।

Comments are closed.