गुड़गांव, 24 अप्रैल (अजय) : गुरुग्राम पुलिस के सदर क्षेत्र में बढ़ते साइबर क्राइम पर अब शिकंजा कसता हुआ दिख रहा है जिसके चलते अब अपराधिक छवि के बदमाश इस क्षेत्र से अपना पलायन कर चुके है पिछले आकड़ों पर गौर करें तो सदर क्षेत्र में जहां साइबर क्राइम के पुलिस ने पहले 29 मामले दर्ज किये थे तो वही अब यह आकड़ा महज 3 पर आ चूका है जिसके चलते साइबर क्राइम पर पुलिस ने सख्ती से ध्यान देते हुए अपराधियों पर लगाम लगाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है, तो वही ए.टी.एम्. की वारदातों पर बड़ा अंकुश लगा है सदर के नये थाना प्रभारी संदीप कुमार की कार्यशेली से थाने के कुछ अफसरों को परेशानी जरुर है, लेकिन उनके कुशल कार्य तथा ईमानदार छवि के चलते थाने में आने वालो लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है और महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों को ध्यान रखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की मुस्तेदी सख्ती से होती दिख रही है हालाकि अचानक थाने में आये इस बदलाव के चलते कुछ अधिकारी अपनी तबादले की जुगत में जुट चुके है ऐसा ही कुछ कार्य करनी की छवि इंस्पेक्टर विजय यादव की थी
क्षेत्र में फरवरी से अपराधों के आकड़ों पर नजर
अपराध पिछले साल इस वर्ष
साइबर क्राइम 29 3
हत्या 6 3
शराब एक्साइज 72 78
वाहन चोरी 147 94
चोरी 22 10
सेंधमारी 6 4
छेड़खानी 10 4
गुमशुदगी 13 4
सड़क दुर्घटना 7 5
सपा देह व्यापार शून्य 2
अधिकारी वर्जन :
इस सन्दर्भ में थाना प्रभारी संदीप कुमार का कहना है कि सदर क्षेत्र में किसी भी तरह की गलत गतविधि को बर्दास्त नही किया जाएगा क्षेत्र में होने वाले सभी गेरक़ानूनी कार्यो पर बारीकी से नजर रखी जा रही है अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी साइबर क्राइम पर प्रमुखता से नजर रखी जा रही है शहरी क्षेत्र होने के चलते यहाँ ए.टी.एम्. से ठ्ग्गी की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लिया जा रहा है
संदीप कुमार, थाना प्रभारी सदर गुरुग्राम
Comments are closed.