[post-views]

साइबर सिटी गुरुग्राम में फिर खिलेगा कमल : लीलू सरपंच

56

गुड़गांव (अजय) : पूर्व सरपंच लीलू सरपंच ने इस बार नाथूपुर तथा साइबर सिटी के लोगों के बिच वोटों की अपील करने पहुँच रहे है। जहां लोगों ने उन्हें समर्थन देते हुए फिर से कमल खिलाने का आश्वासन दिया। लीलू सरपंच ने बताया कि 12 मई को लोग कमल के निशान का बटन दबा कर चुनाव जीताने का कार्य करेगें। लीलू सरपंच ने बताया कि हरियाणा की बात करें तो अकेले गुरुग्राम से प्रदेश का आधे से ज्यादा राजस्व आता है। गुरुग्राम शहर ने पिछले कुछ सालों में तेजी से तरक्की है। चकाचौंध रोशनी से सराबोर सड़कें, ऊंची-ऊंची इमारतें, आज का गुरुग्राम सिंगापुर की बराबरी को तैयार है। प्रति व्यक्ति आय में गुरुग्राम चंडीगढ़ और मुंबई के बाद देश में तीसरा स्थान रखता है। राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के बेदाग और ईमानदार छवि के नेता है जिनके बारे में सभी परिचित है। विरोधी भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि राव इंद्रजीत सिंह ने अपने 40-42 साल के राजनीति कैरियर में अपने दामन पर कोई दाग नहीं लगने दिया।

Comments are closed.