[post-views]

विभिन्न स्रोतों से बादशाहपुर ड्रेन हो रहा ओवरफ्लो, बरसात में बढ़ेगी बड़ी समस्यां- ड्रेन ओवरफ्लो होने से साइबर सिटी में लग चूका है महाजाम

70

बादशाहपुर, 30 मार्च (अजय) : बादशाहपुर ड्रेन साइबर सिटी की ड्रेन निकासी की लाइफलाइन मानी जाती है लेकिन इसी ड्रेन के प्रति प्रशासनिक लापरवाही लोगों के लिए आने वाले दिनों में फिर से संकट दोहराने वाली है लोगों की मानें तो जिस ड्रेन को महाजाम के बाद विस्तार करने को लेकर खुद मुख्यमंत्री ने हवाई दौरा कर जरूरी दिशानिर्देश जिला प्रशासन को दिए थे आज तक उन निर्देशों की पालना पूर्णरूप से होती नही दिख रही है बादशाहपुर से शुरू होने वाले ड्रेन का द्रश्य अभी बरसात से पहले ही पूरी तरह से ओवरफ्लो है जोकि थोड़ा बहुत पानी बढने पर ही पूरा पानी गुरुग्राम अलवर नेशनल हाइवे तथा एस.पी.आर. रोड सहती क्षेत्र में बाढ़ जेसे हालत पैदा कर सकता है ताजुब की बात है कि जिस ड्रेन को बरसाती पानी के लिए बनाया गया था आज उसक प्रयोग विभिन्न स्रोतों के माध्यम सीवरेज निकासी के लिए किया जा रहा है जोकि आगे जाकर यमुना को और गंदी करने का काम कर रहा है जिस पर अंकुश लगना बेहद जरूरी है
लोगों की प्रतिकिया :

सुरेन्द्र तंवर : सुरेन्द्र तंवर कहते है कि भाजपा के केवल खोखले वायदे है सबसे ज्यादा रवेंयु देने वाला शहर आज फिर से बरसात में महाजाम की नौबत पर खड़ा है और सरकार अपनी राजनीती में व्यस्त है उन्हें क्षेत्र की समस्यां से कोई लेना देना नही है

राकेश दोल्ताबाद : बादशाहपुर का पानी नजफ़गढ़ ड्रेन में जाता है जिसके बाद ओवरफ्लो होकर करीब 5600 एकड़ भूमि जलमग्न है जिस पर सरकार का कोई ध्यान नही है सरकार को ड्रेन के विस्तार तथा किसानों के बारे में सोचना चाहिए

सतीश नवादा : भाजपा सरकार ने ही बादशाहपुर ड्रेन के विस्तार तथा किसानों की जलमग्न भूमि के बारे में सोचा है जोकि किसी और सरकार ने नही सोचा सरकार से मांग है सरकार और तेजी से इस पर कार्य कराए

मनीष गाडोली : भाजपा के कार्यकाल में ही ड्रेन के विस्तार को हरी झंडी मिली कुछ जगहों जमीन का अधिकृत को लेकर समस्यां बनी हुई थी जोकि लगभग पूरी हो चुकी है उन्हें विशवास है ड्रेन का विस्तार सरकार जल्द करेगी और बरसात से पहले समस्यां दुरी होगी

गजराज दायमा : ग्रीवेंस कमेठी के सदस्य गजराज दायमा कहते है कि सरकार ने सरहानीय कार्य किये है लोगों से मिली ड्रेन सम्बन्धित समस्याओं को लेकर वह अगली ग्रीवेंस कमेठी में समस्यां को रखेगें और सरकार से जल्द इस समस्यां को दूर करने की मांग करेगें

Comments are closed.