[post-views]

दर्जनभर फीडरों पर बिजली रहेगी बाधित

44

बादशाहपुर, 21 मई (अजय) : बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 10 बजे तक बिजली निगम की तरफ से करीब दर्जनभर फीडरो पर बिजली पूरी तरह से बाधित रहेगी एस.डी.ओ. विकास यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 66 केवी सब स्टेशन सेक्टर 38 के तहत मरमत कार्यो के चलते बिजली सप्लाई बाधित रहेगी उन्होंने बताया कि इस दौरान 11 केवी फीडर मैक्सवोर्थ, जीईएचसीएच, आइरियो, रहेजा मॉल, विपुल, सेक्टर 40, झाड्सा, सी.आर.वन, सेक्टर 31, सेक्टर 32, शीतल, सी.आर.टू सहित फीडरों पर सप्लाई बाधित रहेगी

Comments are closed.