[post-views]

दरबारीपुर हसनपुर की सरदारी ने दिया वर्धन यादव को आशीर्वाद

109

बादशाहपुर, 27 जनवरी (अजय) : चुनाव की सुगबुगाहट तेज होते ही नेता भी क्षेत्र में सक्रिय हो गये है जिसके कई उदहारण इन दिनों बादशाहपुर क्षेत्र में नेताओं की लोगों के बिच मोजुदगी दर्शा रही है बादशाहपुर विधानसभा के दरबारीपुर हसनपुर गाँव में आज कांग्रेस के युवा नेता वर्धन यादव का क्षेत्र की सरकारी ने स्वागत करते हुए अपना आशीर्वाद दिया वर्धन यादव ने बताया कि गांव के बुज़ुर्गों-युवा साथियों ने गर्मजोशी से उनको फुल माला पहना कर अपना नेता घोषित करते हुए कांग्रेस को समर्थन देने की बातें कही वही उन्होंने आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण समर्थ देने का विश्वास भी दिलाया। वही उन्होंने समाज की तरफ से मिले इस मान-सम्मान का हमेशा ऋणी रहने की बातें करते हुए हमेशा आभारी रहूँगा का विश्वास दिलाया। वर्धन ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जुमलों की सरकार से लोग आज परेशान है व्यापारी, मजदूर, हर कमरा वर्ग अपने दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहा है गरीब व्यक्ति अपना गुजरा नही कर पा रहा है जो सपने दिखा कर भाजपा सता में आई थी आज वही भाजपा की नीतियों के चलते वोट देने वाले लोगों के लिए ही परेशानी का सबब बन रही है उन्होंने कहा कि अब वक्त आ चूका है और लोगों ने मन बनाते हुए सता से भाजपा को बेदखल करने का मन बना लिया है और कांग्रेस को फिर से सता में लाने का फिर से मन बना लिया है

Comments are closed.