[post-views]

दरबारीपुर रोड सीवरेज निर्माण के लिए लोगों ने जताया आभार : राकेश यादव

48

PBK News (अजय) : नगर निगम वार्ड 25 बादशाहपुर कस्बे के दरबारीपुर रोड पर शुरुआत की गई सीवरेज लाइन निर्माण से अब लोगों को राहत मिलती दिख रही है जिसके लिए लोगों ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए ख़ुशी जताई है उक्त बातें राकेश यादव ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द बादशाहपुर दरबारीपुर रोड के सीवरेज लाइन निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करा कर लोगों को राहत दिलाने का कार्य करें

Comments are closed.