[post-views]

दार्जिलिंग में एक बार फिर भड़की हिंसा, गोरखालैंड समर्थक की मौत

45

PBK NEWS | दार्जिलिंग। अलग राज्य की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार रात को एक गोरखालैंड समर्थक की मौत हो गई। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने दावा किया है कि जब तशी भूटिया मेडिकल स्टोर से लौट रहा था तो पुलिस ने उसकी हत्या कर दी।

इस बीच, गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (जीएनएलएफ) ने दावा किया है कि भूटिया उनका कार्यकर्ता था। इस मामले पर जीजेएम नेता बिनय तमंग ने कहा है कि मृतक के शव पर गोलियों के निशान हैं। हमारी मांग है कि इस घटना के पीछे जो भी पुलिसकर्मी है उसको सजा मिले।

बंद समर्थक सोनाडा में धरना दे रहे थे, तब एक पुलिस गश्ती टीम नाकाबंदी को साफ करने के लिए वहां पहुंची। इसी दौरान वहां झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस का दावा है कि फायरिंग नहीं की गई।

मृतक के परिवार ने पुलिस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। शुक्रवार की रात की घटना के बाद, शनिवार सुबह सैकड़ों लोगों ने एकत्र होकर विरोध किया है। शव अभी तक परिवार को नहीं सौंपा गया है। क्षेत्र में तनाव बरकरार है।

 

Comments are closed.