[post-views]

दाऊद इब्राहिम के लिए पाक पर दबाब बढ़ाएगा अमेरिका

110

नई दिल्ली :  भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने पर अमेरिका सहमत हो गया है। गुरुवार को भारत और अमेरिका के बीच हुई 2+2 वार्ता के दौरान अमेरिका ने डी-कंपनी के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लेने की प्रतिबद्धता जताई।

दोनों पक्षों की ओर से जारी संयुक्त बयान में डी-कंपनी और उसके सहयोगियों जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई के लिहाज से 2017 में शुरू की गई द्विपक्षीय वार्ता का भी जिक्र किया गया।
भारतीय एजेंसियों को कई वर्षों से मुंबई धमाके के मास्टरमाइंड की तलाश है। अमेरिका का सहयोग मिलने से दाऊद को पकड़ने में कामयाबी मिल सकती है।

माना जा रहा है कि दाऊद कई वर्षों से पाकिस्तान में छिपा है और वहीं से अपना काला कारोबार चला रहा है। दाऊद और उसके साथियों की काफी संपत्तियां अमेरिका में हैं और अब भारत की सूचना पर कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है।

Comments are closed.