बादशाहपुर, 23 फरवरी (अजय) : मेरी बेटी मेरा अभिमान के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हुए आज क्षेत्र के ऑपल साउथएंड सेक्टर 49 सोहना रोड निवासी नवीन यादव पुत्र हेमचन्द्र यादव ने क्षेत्र में बेटी बचाओं बेटी पढाओ की मिशाल को कायम करते हुए बेटी के जन्म पर कुआं पूजन कर बेटों के समान बेटी को दर्जा देने की मुहीम बढ़ाई नवीन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका पहले एक बेटा है लेकिन उसके जन्म पर उन्होंने कोई कार्यक्रम नही किया था उनकी इच्छा थी बेटी जन्म पर कुआं पूजन कर कार्यक्रम करेगें जिसके तहत उन्होंने बेटी जन्म पर कुआँ पूजन किया है उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने इस कार्य के लिए उन्हें काफी प्रशंसा की है जिससे वह बेहद खुश है और इस मान सम्मान के लिए वह सभी का आभार व्यक्त करते है उन्होंने कहा कि वह सभी से अपील करते है कि हमे बेटो व् बेटियों में कोई अंतर नही समझना चाहिए बेटी जन्म पर भी उतनी ख़ुशी और जश्न होना चाहिए जितना की बेटों के जन्म वक्त की जाती है आज उन्हें बेहद ख़ुशी महसूस हो रही है बेटी जन्म पर गुरुग्राम में लोगों में काफी जागरूपता आ रही है इससे पहले भी साइबर सिटी में कन्या जन्म पर कुआ पूजन का आयोजन हो चुके है लेकिन इस तरह की मुहीम शुरू होने से एक दुसरे को देख लोगों में जागरूपता आएगी और बेटियों व् बेटों की तुलना में फर्क करने वाले लोगों की सोच में भी बदलाव आएगा यही नही इससे भूर्ण हत्या पर भी काफी अंकुश लगेगा वही सरकार का बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ नारा भी बुलंद हो सकेगा क्षेत्र के समाज सेवी राज यादव ने बताया कि नवीन यादव द्वारा बेटी जन्म पर कार्यक्रम करना उन लोगों के लिय मिशाल हो जोकि बेटी के जन्म पर दुखी हो जाते है हमे नवीन यादव की तरफ बेटी और बेटा में कोई अंतर नही रखना चाहिए
[post-views]
Comments are closed.