[post-views]

दौलताबाद की बहू बनी जज, बधाई देने पहुंचे प्रोमिला गजे कबलाना

55

गुड़गांव 1 जून (अजय) : गुड़गांव के गांव दौलताबाद की बहू दिल्ली में जज बन गई है जिसके बाद पूरे गांव में खुशियां मनाई जा रहे हैं बता दें कि दौलताबाद निवासी रोहताश जागू की पत्नी प्रिया जांगू सोनीपत की बेटी है शादी के बाद उनकी दो बेटियां मीरा और नितारा हुई जिसके बाद भी वह अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटी शादी के बाद जज की तैयारी कर रही प्रिया को उनके पिता और मां के साथ उनके पति का पूरा साथ मिला प्रिया ने बताया कि उनके पिता रिटायर्ड शिक्षक हैं शादी के बाद उन्हें अपनी तैयारी में कभी भी किसी तरह की दिक्कत महसूस नहीं हुई उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत गर्व है जिस तरह आज पूरा ससुराल मायका एक होकर उनके जज बनने की खुशी में पूरे गांव में खुशियां मना रहे हैं शुक्रवार को कांग्रेस नेता गजे सिंह कबलाना और उनकी पत्नी सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला  कबलाना प्रिया को बधाई देने उनके निवास पर पहुंचे और उन्हें जज बनने पर सम्मानित किया मौके पर उनके साथ मेहर सिंह जांगू बलबीर जाखड़ विनोद राणा राकेश राणा प्रदीप गोदारा नितिन दहिया भारत जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहे

Comments are closed.