[post-views]

12 दिनों से शिकोहपुर मोड़ पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना

198

मानेसर, 2 फरवरी (अजय) : 21 जनवरी 2022 से शिकोहपुर मोड़ गुरुग्राम पर अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। धरनें पर मौजूद विजय यादव शिकोहपुर, राज यादव शिकोहपुर, उमेद यादव मानेसर व कैलाश आदि ने कहा कि यादव समाज की यह मांग दशकों पुरानी है। यादवों ने हमेशा से ही जब भी जरूरत पड़ी देश की सुरक्षा के लिए युद्धों में बलिदान दिया है, परंतु अहीरो को उनके बलिदान के बदले जो सैनिक पहचान मिलनी चाहिए थी वह नही मिल पाईं। भारत की सेना मे क्षेत्र व जाति के नाम पर लगभग 23 रेजिमेंट है, परंतु अहीरो की रेजिमेंट नही है। दशकों से चले आ रहे जनजागरण के बाद समाज की सरदारी ने यह निर्णय लिया कि अब किसान आंदोलन की तर्ज पर एक निर्णायक धरना स्थापित किया जाएँ और सरकार को अहीर रेजिमेंट के गठन के लिए मजबूर किया जाएँ। साथ ही इलाके के बुजुर्गों व नौजवानों से आह्वान किया कि सभी धरनें पर ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति दर्ज कराऐ।

Comments are closed.