[post-views]

डीसीपी व एस.एच.ओ. पर कार्यवाही की मांग को लेकर धरना स्थल पंचायत आज

उचित कार्यवाही न करने को लेकर सयुंक्त मोर्चा अहीर रेजिमेंट नाराज

3,742

बादशाहपुर, 22 मार्च (अजय) : पिछले 13 महीने से गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर चल रहे सयुंक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के धरना स्थल पर बैठे पदाधिकारियों एवं समाज बन्धुओं में गुरुग्राम पुलिस के डीपीसी एवं एस.एच.ओ. के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। अहीर रेजिमेंट धरना स्थल पर 19 फरवरी को हुई घटना को लेकर स्थानीय पुलिस व डीसीपी द्वारा तत्काल उचित कार्यवाही नही करने को लेकर मोर्चा में भारी रोष व्याप्त है। मोर्चा पदाधिकारियों ने आज धरना स्थल पर बैठक करते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा 19 फरवरी के दोषियों पर कार्यवाही नही करने तथा पुलिस की लापरवाही के चलते 2 मार्च को मोनू खेड़की को रंजिशन गोली मारी गई थी, जिसमे कही न कही अफसरों की बड़ी लापरवाही देखि गई। पुलिस ने समय रहते कार्यवाही की होती तो मोनू खेड़की के साथ इतनी बड़ी घटना नही होती। उक्त विषय में मोर्चा पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 फरवरी मामले में लापरवाह अफसर डीसीपी एवं एस.एच.ओ. पर कार्यवाही को लेकर वह कई बार जिला उपायुक्त एव पुलिस आयुक्त गुरुग्राम तथा ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में इस मुद्दे को उठाया, बावजूद इसके उक्त अफसरों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है, जिस पर संज्ञान लेते हुए 23 मार्च गुरूवार को धरना स्थल खेड़की दौला में उच्च स्तरीय मोर्चा पदाधिकारियों एवं समाज बंधुओ के नेर्त्तिव में महापंचायत की जायेगी और आगे की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। गुरूवार को धरना स्थल पर महापंचायत सुबह 10 बजे आयोजित होगी जहां डीसीपी मनबीर व एस.एच.ओ. राजेन्द्र खेड़की द्वारा उचित कार्यवाही न करने और दोनों को सस्पेंड करने के सन्दर्भ में बुलाई गई हैं। जिसको लेकर मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा धरना स्थल पर ज्यादा से ज्यादा लोगो को पहुँचने की अपील की गई है।

Comments are closed.