[post-views]

25 दिसम्बर को महेंद्रगढ़ में लखेरा समाज का भव्य शपथ समारोह : सुरेन्द्र बागड़ी

4,761

गुरुग्राम, 17 दिसम्बर (अजय) : लखेरा समाज महेंद्रगढ़ ईकाई का शपथ समारोह आगामी 25 दिसम्बर रविवार को होने जा रहा है, उक्त जानकारी महेंद्रगढ़ लखेरा समाज जिला ईकाई के उप-प्रधान सुरेन्द्र बागड़ी ने दी। उन्होंने कहा कि 25 दिसम्बर को उत्सव गार्डन में लखेरा समाज का शपथ समारोह एवं समाज के बच्चों को सम्मानित करने के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है, जहां हजारों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम के साक्षी बनेगें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जिला महेंद्रगढ़ सहित विभिन्न जिलों के पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होगें, जिनका समाज के नाते भव्य स्वागत समारोह भी आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम दिनांक 25 दिसम्बर रविवार सुबह 9 बजे आरंभ होगा, जहां जिला ईकाई के सभी पदाधिकारियों को शपथ दोपहर 12:30 बजे दिलाई जायेगी, जिसके बाद 1 बजे दोपहर भोज शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कायर्क्रम समस्त लखेरा समाज जिला महेंद्रगढ़ की तरफ से आयोजित किया जा रहा है।

Comments are closed.