[post-views]

देश की दशा और दिशा तय करेगा लोकसभा चुनाव : सतीश यादव

5,259

गुरुग्राम, 13 मई (ब्यूरो) : केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थक और वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश यादव नवादा ने गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों, सेक्टरों और गांवों में जनता से संपर्क स्थापित कर जनता से उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। सतीश यादव ने कहा कि लोकसभा 2024 का चुनाव देश की दशा और दिशा निर्धारित करने जा रहा है। अब जनता को तय करना है कि बीजेपी की सरकार देश की समृद्धि को बढ़ा सकती है, अथवा कांग्रेस की वह सरकार जिसने 50 वर्षों तक केवल वोट बैंक की राजनीति की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी सरकारों ने देश को गरीबी से बाहर निकलने का कोई भी ठोस प्रयास नहीं किया। सतीश यादव ने कहा कि देश से गरीबी मिटाने के लिए अगर किसी सरकार ने संकल्पित प्रयास किया तो वह बीजेपी और पीएम मोदी की सरकार है। पीएम मोदी ने जहां युवाओं का उत्साहवर्धन करके उनके भविष्य को संवारने का काम किया है। वहीं महिला सशक्तिकरण के लिए भी पीएम मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। बीजेपी सरकार ने देशभर में करोड़ों महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का काम किया। पीएम मोदी ने महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से घरेलू गैस कनेक्शन प्रदान कर उन्हें चूल्हे पर खाना बनाने के बहुत बड़े संकट से मुक्ति दिलाई, वहीं मुस्लिम समाज की महिलाओं को तीन तलाक जैसे अभिशाप से मुक्ति दिलाने का काम भी किया। बीजेपी सरकार ने देश को सशक्त बनाने के लिए जितना ऐतिहासिक काम किया उतना किसी भी सरकार ने नहीं किया। सतीश यादव ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोकप्रिय नेता राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम को वर्ल्ड सिटी बनाने के संकल्प के साथ काम किया है। उन्होंने गुरुग्राम में उन सभी आवश्यक विकास कार्यों को करने का काम किया है जो साइबर सिटी और मिलेनियम सिटी में होने चाहिए। उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह के प्रयास से आज गुरुग्राम के नागरिकों को अत्याधुनिक यातायात सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। विकास की इस गति को बनाए रखने के लिए राव इंद्रजीत सिंह का पुनः सांसद बनना और पीएम मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री जरूरी है। इसलिए सभी नागरिकों से निवेदन है कि भाजपा को विजय दिवाकर राव इंद्रजीत सिंह को फिर संसद में भेजने का काम करें।

Comments are closed.