[post-views]

दीपावली की रात पटाखों से 21 जगहों पर लगी आग, गाड़ियां जलकर हुई ख़ाक

34

बादशाहपुर, 28 अक्तूबर (अजय) : इस बार दीपावली की रात पटाखों की वजह से 21 जगह आग लगने का कारण बन गई जिसके दौरान सबसे ज्यादा नुकशान फरुखनगर में मारुति कम्पनी के यार्ड में खड़ी गाड़ियां आग की भेट चढ़ गई इस दौरान 2 वेगनार, 1 सलेरियो गाड़ी शामिल है इस आग की खबर से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और दमकल विभाग को सूचना दी गई काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया और बाकी गाड़ियों को सुरक्षित बचाया गया रविवार रात्री गुरुग्राम शहर व् आस-पास के इलाकों में करीब 21 जगह पर आग लगने की सुचना प्राप्त हुई जिसमे 9 जगहों पर काफी नुकशान होने की बातें बताई जा रही है जबकि 12 जगहों पर जगह जगह एकत्रित कबाड़ व् कूड़े करकट में पटाखों की चिंगारी से आग लगी जिसे बाद में दमकल विभाग द्वारा बुझा दिया गया दमकल विभाग के अनुसार दिल्लीट में दीपावली की रात पटाखों ने कई जगहों पर तबाही मचाई है। इससे कई जगह आग लगने की घटनाएं हुई हैं, हालांकि इन घटनाओं में पिछले साल की तुलना में कमी आई है।
अलर्टमोड पर मुस्तेद रहा दमकल विभाग :
दीपावली के मौके पर दिल्लीं-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसके लिए फायर ब्रिगेड ने पहले से ही पूरी तैयारी कर रखी थी। कई महत्वकपूर्ण इलाकों में पहले से ही दमकल की गाड़ियों को तैनात कर दिया गया था। इसके अलावा कई गाड़ियों को कंट्रोल रूम में अलर्ट पर रखा गया था ताकि किसी भी हादसे को पूरी मुस्तैदी से निपटा जा सके। गुरुग्राम दमकल विभाग के करीब 200 कर्मचारी 12-12 घंटे की ड्यूटी के दौरान अपनी 24 गाड़ियों पर अलर्टमोड पर मुस्तेद रहे जिन्होंने आग लगने की सुचना मिलते ही आग पर काबू पाने में अपनी ड्यूटी निभाने का कार्य किया इस दौरान विभाग द्वारा छुट्टी पर गये अपनी सभी कर्मचारियों को वापास बुलाया गया था ताकि दीपावली के त्यौहार पर किसी भी परिस्थिति के वक्त काबू पाया जा सके

Comments are closed.