[post-views]

रक्षा सचिव और यूएस अंडर सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस ने वाशिंगटन डीसी में आयोजित भारत-अमेरिका रक्षा नीति समूह की 17वीं बैठक की सह-अध्यक्षता की

107

वाशिंगटन, 18मई। रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और यूएस अंडर सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस फॉर पॉलिसी डॉ. कॉलिन कहल ने 17 मई, 2023 को वाशिंगटन डीसी में आयोजित भारत-अमेरिका रक्षा नीति समूह (डीपीजी) की 17वीं बैठक की सह-अध्यक्षता की। यह बैठक काफी सौहार्दपूर्ण और उत्पादक रही। दोनों पक्षों ने रक्षा औद्योगिक सहयोग को आगे बढ़ाने और भारत-अमेरिका प्रमुख रक्षा साझेदारी को क्रियान्वित करने में हुई प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान सैन्य-से-सैन्य सहयोग, बुनियादी रक्षा समझौतों के कार्यान्वयन, अभ्यासों और हिंद महासागर क्षेत्र में मौजूदा एवं भविष्य की सहयोगी गतिविधियों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने के तरीकों एवं साधनों पर काफी ध्‍यान दिया गया। इसमें प्रौद्योगिकी साझेदारी, दीर्घकालिक अनुसंधान एवं विकास और आपूर्ति श्रृंखला की सुरक्षा में सुधार आदि शामिल थे। बैठक में साथ मिलकर विकास करने और साथ मिलकर भारत में उत्‍पादन को बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई। साथ ही उन सभावित क्षेत्रों एवं परियोजनाओं के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया जहां भारतीय और अमेरिकी रक्षा कंपनियां साथ मिलकर काम कर सकती हैं। उन्‍होंने नवाचार परिवेश का उपयोग करने और रक्षा स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए निजी एवं सरकारी दोनों हितधारकों को प्रोत्साहित करने के लिए सहमति जताई।

डीपीजी भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय और यूएस डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस के बीच आधिकारिक स्‍तर का शीर्ष ढांचा है। यह नीति पर नजर रखते हुए द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के सभी पहलुओं की व्यापक समीक्षा और मार्गदर्शन करता है।

Comments are closed.