[post-views]

DDA आवासीय योजना का ड्रा आज, मोबाइल और कंप्यूटर में भी देख सकेंगे सीधा प्रसारण

53

PBK NEWS | नई दिल्ली। डीडीए आवासीय योजना का ड्रॉ आज होगा। आवेदक सीधे ड्रॉ स्थल पर भी पहुंच सकते हैं और इंटरनेट के जरिए इसका अपने मोबाइल और कंप्यूटर पर इसका सीधा प्रसारण भी देख सकते हैं।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) प्रवक्ता के अनुसार आवासीय योजना 2017 का ड्रॉ बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे से आइएनए स्थित डीडीए मुख्यालय विकास सदन में होगा। ड्रॉ दिल्ली हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एस एन अग्रवाल, कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग, आइआइटी दिल्ली के प्रोफेसर कॉलिन पॉल तथा राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआइसी) के उप महानिदेशक विष्णु चंद्र की उपस्थिति में कंप्यूटराइज्ड सिस्टम से रेंडम आधार पर होगा।

इस योजना के अंतर्गत 12,617 फ्लैटों (एचआइजी 85, एमआइजी 403, एलआइजी 11,737 और जनता 372) के लिए ड्रॉ होगा। हालांकि 30 जून को जब योजना लांच की गई थी तो फ्लैटों की संख्या 12,072 थी। योजना के लिए कुल 46,182 आवेदकों के आवेदन योग्य पाए गए हैं। पहले इन आवेदकों की संख्या भी 46,672 थी। लेकिन काफी आवेदकों ने आवेदन वापस भी ले लिए।

Comments are closed.