[post-views]

बहन का सवाल- जिन भइया ने प्रद्युम्न को मारा उन्हें सजा मिलेगी न अंकल

62

PBK NEWS | नई दिल्ली। जिस भइया ने मेरे भाई प्रद्युम्न को मारा उन्हें सजा होगी न अंकल..। सिसकते हुए प्रद्युम्न की बहन विधि ने अपने भाई की याद में आयोजित सभा में जब यह प्रश्न वकीलों से पूछा तो वहां उपस्थित लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। इसके बाद विधि अपने को संभाल न सकी और जोर से रो पड़ी।

अपराधी तो बड़े लोग होते हैं

विधि ने पूछा कि पुलिस जिन भइया की बात कर रही है, वह हमारे स्कूल में ही पढ़ते हैं। वह अपराधी हैं, लेकिन क्या उन्हें सजा होगी, क्योंकि अपराधी तो बड़े लोग होते हैं। भले ही विधि ने ये सवाल नादानी में पूछे हों, लेकिन सभा में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति के जेहन में यही सवाल था इसीलिए कई अन्य अभिभावकों ने भी विधि के प्रश्न को दोहराया। सभा में बार-बार उठ रहे इस सवाल का जवाब वहां मौजूद सुप्रीम कोर्ट के वकील सुशील टेकरीवाल ने दिया।

क्या कहा वकील ने 

सुशील टेकरीवाल ने कहा कि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के सेक्शन 21 के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी। हालांकि सजा देने से पहले जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की ओर से तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी आरोपी की मनोदशा की रिपोर्ट कोर्ट एवं पुलिस को देगी। इसके बाद आरोपी पर वयस्क आरोपियों के लिए बनाए गए कानून एवं प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

NEWS SOURCE :- www.jagran.com

Comments are closed.