[post-views]

दिल्ली निगम चुनाव प्रचार में जुटी गुरुग्राम आप की टीम : धीरज

2,413

बादशाहपुर, 25 नवम्बर (अजय) : युवा प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज यादव ने बताया आम आदमी पार्टी यूथ विंग हरियाणा की तरफ से दिल्ली वार्ड नंबर 155 महरौली में रेखा महेंद्र चौधरी के पक्ष में जोरदार प्रचार कर रही है। आज गांव किशनगढ़ में डोर टू डोर कार्यक्रम किया गया, जिसमें रेखा महेंद्र चौधरी को भारी जनसमर्थन मिल रहा है और लोगों ने आश्वासन दिया है कि दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटों से नगर निगम पार्षद रेखा महेंद्र चौधरी चुनाव जीतेगी। गांव में काफी लोगों ने रेखा महेंद्र चौधरी को नोटों की माला पहनाई और कहां यह हमारी तरफ से आपका चुनाव में समर्थन है। वही गांव के युवा साथियों ने कहा उनको एक तरफा वोटों से जीता कर भेजेंगें ताकि आने वाले समय में हमारे किशनगढ़ का विकास हो सके। इस मौके पर यूथ विंग की तरफ से अरुण योगी, रोहित टाकिया, दीपक कार्लसन, लोकेश, प्रवीण, नितिन और सैकड़ों युवा साथी मौजूद थे।

Comments are closed.