PBK NEWS | नई दिल्ली । दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल किया गया है। दो विभागों को लेकर मंत्रियों के दायित्व में बदलाव किया गया है। पर्यटन विभाग राजेंद्र पाल गौतम से लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिया गया है।
राजस्व विभाग मनीष सिसोदिया से लेकर मंत्री कैलाश गहलोत को दिया गया है। बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से सहमति मिलने के बाद यह प्रक्रिया पूरी हुई। सरकार बृहस्पतिवार को अधिसूचना जारी करेगी।
सूत्रों के मुताबिक इस बदलाव के पीछे आप सरकार की बड़ी रणनीति है। स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन के बाद अब पर्यटन विभाग भी प्रमुख विभागों में शामिल होगा। पर्यटन में अपार संभावनाएं हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई बड़ी योजनाएं धरातल पर आ सकती हैं।
Delhi Ministry reallocation: Manish Sisodia gets tourism, Kailash Gahlot revenue dept., Rajendra Gautam registrar of cooperative societies.
— ANI (@ANI) July 20, 2017
इसके चलते ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पर्यटन विभाग की कमान खुद संभाली है। राजस्व विभाग मंत्री कैलाश गहलोत को देकर सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की रफ्तार को तेज करना चाहती है। मौजूदा समय में राजस्व विभाग कई योजनाओं पर काम कर रहा है।
इस विभाग का कामकाज कानून विभाग से भी जुड़ा है और यह विभाग कैलाश गहलोत के पास ही है। लाल डोरा, जमीन का अधिग्रहण समेत कई ऐसे मुद्दे हैं, जो राजस्व विभाग के अधीन आते हैं। एक ही मंत्री के पास दोनों विभागों की जिम्मेदारी होने से बेहतर समन्वय स्थापित होगा।
रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव सोसायटी (आरसीएस) की जिम्मेदारी मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को दी गई है। अभी राजेंद्र जल बोर्ड व कई विभाग देख रहे हैं।
सिग्नेचर ब्रिज का निर्माण कार्य भी सरकार के सामने बड़ी चुनौती बन गया है। कॉफी होम्स को लेकर योजना पर काम चल रहा है। इन दोनों योजनाओं को अब उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया देखेंगे।
Comments are closed.