[post-views]

दिल्ली में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से वर्धन यादव की हुई शिष्टाचार मुलाक़ात

59

हरियाणा में कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष की न्युक्ति के बाद हरियाणा कांग्रेस नेताओं द्वारा नये अध्यक्ष एवं हुड्डा खेमे को बधाई देने का तांता लगना शुरू हो गया है। हुड्डा खेमे की सलाह पर नव न्युक्त अध्यक्ष चौ. उदयभान एवं अन्य कार्यकारी अध्यक्षों की न्युक्ति के बाद सोशल मीडिया से लेकर उनके निवास एवं कार्यालय पर बधाई देने वालों का शिलशिला जारी है। इसी को लेकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा से शिष्टाचार मुलाकात करने के लिए गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा से युवा कांग्रेस नेता वर्धन यादव पहुंचे, जहां दीपेंद्र हुड्डा को वर्धन यादव ने पौधा भेट करते हुएशुभकामनाएं दी। वही चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा एवं दीपेन्द्र हुड्डा की निर्विवादित एवं सर्वमान्य नेतृत्व पर भरोसा करने के लिए कांग्रेस शीर्ष नेताओं का आभार जताया। इस मुलाक़ात के दौरान वर्धन यादव ने प्रदेश के सभी जिलों एवं ब्लॉक स्तर पर मजबूत टीम गठन करने को लेकर अपील की और आगामी चुनावों को लेकर सांसद द्वारा रणीनीति बनाने का सुझाव देते हुए पार्टी कार्यकर्ता के रूप में स्वयं को कोई भी जिम्मेदारी मिलने पर पूरी निष्ट और ईमानदारी से पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता उनके नेर्त्तिव में हरियाणा की जनता के साथ मिलकर परिवर्तन चाहता है। आज चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा एवं दीपेन्द्र हुड्डा के नेर्त्तिव में आगे चलकर पार्टी मिलकर कार्य करेगी और हरियाणा में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का कार्य करेगी।

Comments are closed.